¡Sorpréndeme!

Bengaluru Violence : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मेयर Sampat Raj गिरफ्तार | वनइंडिया हिंदी

2020-11-17 191 Dailymotion


In the Karnataka capital, Bengaluru, in the month of August, after a provocative post on Facebook, the police took major action in the violence case. The police arrested the former Bangalore Mayor and Congress Councilor R Sampat Raj in the violence on August 11. Four persons were killed in the violence. Sampath Raj Deora is a Congress councilor from Jeevanhalli municipal ward and has been arrested from Bengaluru. The Central Crime Branch investigating the Bengaluru violence has made the arrest. Sampat Raj has been brought to the Central Crime Branch office in Bengaluru after his arrest.

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में अगस्त के महीने में फेसबुक पर एक भड़काऊ पोस्ट के बाद भड़की हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 11 अगस्‍त को हुई हिंसा मामले में पुलिस ने बेंगलुरु के पूर्व मेयर और कांग्रेस पार्षद आर संपत राज को गिरफ्तार कर लिया है. इस हिंसा में चार व्यक्तियों की मौत हो गई थी.संपत राज देवरा जीवनहल्ली नगरपालिका वार्ड से कांग्रेस पार्षद हैं और उन्हें बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है.बेंगलुरू हिंसा की जांच कर रही केंद्रीय अपराध शाखा ने ये गिरफ्तारी की है। संपत राज को गिरफ्तारी के बाद बेंगलुरू स्थित सेंट्रल क्राइम ब्रांच के दफ्तर लाया गया है।

#BenagaluruViolenece #Karnataka